जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की पूजा पूरे विधि-विधान से करनी चाहिए, सबसे पहले जन्माष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर बाल गोपाल की मूर्ति को लकड़ी की चौकी पर स्थापित करना चाहिए। श्रीकृष्ण को आसन पर बैठाकर उन्हें पंचामृत से स्नान कराएं। स्नान कराने के बाद भगवान को वस्त्रादि पहनाकर फूलमाला पहनाएं, इसके बाद बालगोपाल को झूले में बिठा दें। रात्रि ठीक 12 बजे आरती करके श्रृंगार करें। आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी राशिअनुसार आप किस तरह से कान्हा का श्रृंगार करें और उन्हें किस चीज का भोग लगाएं। अगर जन्माष्टमी के दिन राशिअनुसार बालगोपाल का श्रृंगार किया जाए और भोग लगाया तो इससे अनन्य फल की प्राप्ति होती है। आइए आपको बताते हैं जन्माष्टमी पर राशिअनुसार बालगोपाल के श्रृंगार और भोग के बारे में.......
मेष :-
मेष राशि वाले जातक कृष्ण का श्रृंगार सिन्दूरी वस्त्र से करें व गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
वृष :-
वृष राशि वाले जातक सफेद वस्त्र से कृष्णा का श्रृंगार करें व माखन-मिश्री का भोग लगाएं।
मिथुन :-
मिथुन राशि वाले जातक हरे वस्त्र से कान्हा का श्रृंगार करें व मक्खन बड़े का भोग लगाएं।
कर्क :-
कर्क राशि वाले जातक गुलाबी या लहरिया वस्त्र से बालगोपाल का श्रृंगार करें व पंचामृत और काजू का भोग लगाएं।
सिंह :-
सिंह राशि वाले जातक मेहरून वस्त्र से बालकृष्ण का श्रृंगार करें व रबड़ी का भोग लगाएं।
कन्या :-
कन्या राशि वाले जातक हरे वस्त्र से कान्हा का श्रृंगार करें व मक्खन बड़े का भोग लगाएं।
जन्माष्टमी पर राशिअनुसार करें इन मंत्रों का जाप
तुला :-
तुला राशि वाले जातक सफेद वस्त्र से बालकृष्ण का श्रृंगार करें व माखन-मिश्री का भोग लगाएं।
वृश्चिक :-
वृश्चिक राशि वाले जातक कृष्ण का श्रृंगार सिन्दूरी वस्त्र से करें व गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
धनु :-
धनु राशि वाले जातक पीले वस्त्र से बालगोपाल का श्रृंगार करें व पीली मिठाई का भोग लगाएं।
मकर :-
मकर राशि वाले जातक नीले या आसमानी वस्त्र से बालगोपाल का श्रृंगार करें व बेसन से बनी वस्तु एवं नमकीन का भोग लगाएं।
ये जन्माष्टमी है विशेष फलदायी, 52 साल बाद कृष्ण जन्म के समय ऐसे अद्भुत संयोग
कुंभ :-
कुंभ राशि वाले जातक नीले या आसमानी वस्त्र से बालगोपाल का श्रृंगार करें व बेसन से बनी वस्तु एवं नमकीन का भोग लगाएं।
मीन :-
मीन राशि वाले जातक पीले वस्त्र से बालगोपाल का श्रृंगार करें व पीली मिठाई का भोग लगाएं।