वास्तुदोष दूर करने के लिए हनुमान जयंती पर करें ये विशेष उपाय

Samachar Jagat | Monday, 10 Apr 2017 12:46:58 PM
Hanuman Jayanti 2017 remedies for remove Vastu dosh

हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, इससे कार्य सिद्धी होती है। ज्योतिष के साथ ही वास्तुशास्त्र में भी हनुमान जयंती पर विशेष उपाय करने के बारे में बताया गया है। माना जाता है कि अगर इस दिन विशेष उपाय किए जाएं तो बजरंगबली की कृपा से घर में व्याप्त सभी वास्तु संबंधी दोष दूर होते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहे इसके लिए इस दिन वास्तुशास्त्र में बताए गए इस विशेष उपाय को अवश्य करें....

हनुमान जयंती को लेकर अजोशी धाम में लगने लगा संतों का जमावड़ा

हनुमान जयंती के दिन शाम को 5 बजे के बाद स्नान करके बड़ के पेड़ को प्रणाम करें एक पत्ता तोड़ें उसे घर लाकर साफ-स्वच्छ जल में गंगा जल मिलाकर अच्छे से धो लें।

इस पत्ते को शुद्ध लाल कपड़े से पोंछ कर कुछ समय के लिए हनुमान जी के स्वरूप के समक्ष रखें। फिर पेड़ की डंडी अथवा तीली की सहायता से केसर को स्याही के रूप में लेते हुए श्रीराम लिखें।

जानिए क्यों पूजा करते समय किया जाता है धूप व अगरबत्ती का प्रयोग

हनुमानजी का पंचोउपचार पूजन करें। गूगल धूप करें और शुद्ध घी का दीपक जलाएं। हनुमान जी पर पीले फूल चढाएं। आटे व गुड़ से बने हलवे का भोग लगाएं।

जाप के अंत तक बरगद के पत्ते को हनुमान जी के विग्रह के पास ही रहने दें। जाप पूरा होने के बाद जब लिखा हुआ पत्ता सूख जाए तो इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें।

इस उपाय से आपका पर्स सदा रूपए-पैसे से भरा रहेगा। कभी धन की कमी नहीं होगी। जब पत्ता बहुत ज्यादा सूख जाए तो इस पत्ते को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। वहीं अगर इस पत्ते को घर में पवित्र स्थान पर रखा जाए तो घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

माथे की लकीरों से जानें अपनी लंबी उम्र के बारे में ....

भगवान श्री कृष्ण के दिए श्राप के कारण आज भी पृथ्वी पर भटक रहे हैं अश्वत्थामा

इस शंख की पूजा करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.