समाज के अन्तिम व्यक्ति का कल्याण ही भामाशाह योजना का उद्देश्य : मुख्यमंत्री

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 02:52:06 AM
Bhamashah last person of the society welfare scheme: CM

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर अमल करते हुए राज्य सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। 
उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना जैसे गरीबोन्नमुखी कार्यक्रम पण्डित दीनदयाल के गरीब-किसान-मजदूर के उदय के सपने को साकार करने की दिशा में की गई पहल है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के सिद्घान्त में देश की बहुसंख्य आबादी किसान, मजदूर और गरीब को नजरअंदाज नहीं करने की बात कही है। इसी विचार को अपनाकर हमने अन्नपूर्णा भण्डार और अन्त्योदय जैसी योजनाएं भी लागू की हैं जिनका उद्देश्य है कि हर वंचित व्यक्ति की सरकार और समाज में भागीदारी बढ़े। 
राजे आज दीनदयाल उपाध्याय स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.