आज भी इस शिव मंदिर में पूजा करते हैं अश्वत्थामा

Samachar Jagat | Monday, 20 Feb 2017 12:19:54 PM
The ashwatthama worship today in this Shiva temple

असीरगढ़ के किले में एक शिव मंदिर है माना जाता है कि इस किले में स्थित तालाब में स्नान करके अश्वत्थामा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि पहाड़ की चोटी पर बने किले में स्थित यह तालाब बुरहानपुर की तपती गरमी में भी कभी सूखता नहीं है।

शिवरात्रि के दिन अगर आपने शिवलिंग पर चढ़ाई ये वास्तु तो शिवजी हो जाएंगे रुष्ठ

तालाब के थोड़ा आगे गुप्तेश्वर महादेव का मंदिर है। मंदिर चारों तरफ से खाइयों से घिरा हुआ है। यहां कि निवासियों की मानें तो उनके अनुसार इन्हीं खाइयों में से किसी एक में गुप्त रास्ता बना हुआ है, जो खांडव वन (खंडवा जिला) से होता हुआ सीधे इस मंदिर में निकलता है।

शिवजी का सबसे बड़ा दुश्मन था उनका ये पुत्र

इसी रास्ते से होते हुए अश्वत्थामा मंदिर के अंदर आते हैं। स्थानीय निवासियों का मानना है कि सुबह सबसे पहले अश्वत्थामा ही इस मंदिर में आकर शिवलिंग की पूजा करते हैं।

Shivratri Special :-

क्यों लिया शिव पुत्र कार्तिकेय ने विवाह न करने का निर्णय

जानिए! कैसे एक साधारण बालक सुकेश बना भगवान शिव का पुत्र

पूषन को आई हंसी और शिवजी ने तोड़ दिए उसके सारे दांत

जानिए! क्यों काटा शिवजी ने ब्रह्माजी का एक सिर

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.