इंग्लैंड सीरीज में शंकर की जगह आनंद होंगे भारत के स्ट्रैंथ कोच

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Jan 2017 06:07:48 PM
Anand will be India strength in the series England coach replace Shankar

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रैंथ एवं कंडिशनिंग ट्रेनर शंकर बासू निजी कारणों से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे और ट्वेंटी-20 सीरीज से हट गए हैं और अब उनकी जगह आनंद दाते को इस दौरान टीम के सपोर्ट स्टाफ में चुना गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि शंकर बासू कुछ निजी कारणों से अवकाश पर चले गये हैं और भारत और इंग्लैंड की वनडे तथा ट्वेंटी-20 सीरीज और उसके बाद बंगलादेश के खिलाफ फरवरी में एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे।

बोर्ड ने बताया कि बासू की जगह आनंद दाते को भारतीय टीम का कंडिशनिंग कोच बनाया गया है। इन सीरीज में वह बासू की जगह लेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत हो रही है और पहला मैच पुणे में होगा। पहला ट्वेंटी- 20 मैच 26 जनवरी को कानपुर में होगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.