जिला बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ड्यूटी से नदारत रहने वाले 12 अनुचर निलंबित

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 09:42:19 AM
District children's play competition 12 retainer suspended from duty living Ndart

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान ड्यूटी होने के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले 12 अनुचरों को निलंबित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़े : WORLD CHESS RANKING: भारत के ग्रैंडमास्टर हरिकृष्ण पहुंचे टॉप-10 में

आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां बताया कि पंत स्पोट््र्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत अनुचरों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन 12 अनुचरों ने काम में रूचि नहीं ली और ड्यूटी से नदारद रहे। जिसके कारण बच्चों को परेशानी उठानी पडी थी।

यह भी पढ़े :  उपुल थरंगा करेंगे जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में श्रीलंका की अगुवाई

उन्होंने बताया कि शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी (बीएसए)से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई करते हु बीएसए ने सभी 12 अनुचरों भीम कुमार तिवारी, आशुतोष श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, मनीष कुमार सिंह, दीन दयाल, वीरेंद्र कुमार, राहुल सिंह, धीरेंद्र तिवारी, संजय ,महेश पांडेय ,विजय प्रकाश तिवारी और विजेंद्र कुमार दूबे को निलंबित कर दिया गया है । (एजेंसी)

read more 

लड़के दाढ़ी का कुछ यु रखे ख्याल,बढ़ेगी सेक्स अपील

जानें! महिलाएं अपनी लिपस्टिक व लिपबाम क्यूँ शेयर नहीं करती

लिंकअप की खबरों पर बोली श्रद्धा कपूर सिंगल हूँ , खुश हूँ

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.