भारत से एकाउंट रिकार्ड के 609 आग्रह मिले : फेसबुक

Samachar Jagat | Monday, 26 Dec 2016 12:03:09 PM
India records the account received 609 requests Facebook

नई दिल्ली। सोशल नेटवकिंग वेबसाइट फेसबुक को इस साल की पहली छमाही में भारत की विभिन्न सरकारी एजेंसियों से फेसबुक उपयोक्ताओं, उनके खातों का रिकार्ड रखने के लिए 609 आग्रह मिले। ये आग्रह 850 उपयोक्ताओं या उनके खातों से जुड़े थे।

भारत में नए कलर में पेश हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस7एज स्मार्टफोन

इस अमेरिकी कंपनी का कहना है कि आग्रहों की संख्या के लिहाज से भारत इस अवधि में अमेरिका, कनाडा व ब्राजील के बाद चौथे स्थान पर रहा। फेसबुक ने अपनी 'सरकारी आग्रह रिपोर्ट’ में यह खुलासा किया है। इस रिपोर्ट में कंपनी बताती है कि उसे अपने उपयोक्ताओं के रिकार्ड के बारे में किन किन सरकारों से कितने आग्रह मिले।

फ्लिपकार्ट को सबसे अधिक खरीदार एनसीआर से मिले : फ्लिपकार्ट

फेसबुक के उप वाणिज्य दूत क्रिस सोंडरबी ने कहा कि जब कंपनी को डेटा रिकार्ड का आग्रह मिलता है तो वह संबंधित एकाउंट के स्नैपशॉट रखती है। आलोच्य अवधि में कंपनी को 67,129 फेसबुक खातों के बारे में 38,675 आग्रह मिले।–एजेंसी

मारुति सुजुकी को गुजरात कारखाने से 10000 बलेनो मिलने की उम्मीद

महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी से वाहनों के दाम 26,500 रुपए तक बढ़ाएगी

कहीं इस कारण अधूरा ना रह जाए आपके कार खरीदनें का सपना

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.