किसी स्वर्ग से कम नहीं है पिथौरागढ़ का अस्कोट

Samachar Jagat | Thursday, 29 Dec 2016 12:51:53 PM
Ascot Wildlife Sanctuary

उत्तराखंड़ के पिथौरागढ़ जिले में स्थित अस्कोट किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अस्कोट एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। अस्कोट वन्यजीव सेंचुरी के लिए भी देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां की हरियाली, कल-कल करती नदियों का शोर भागदौड़ भरी जीवन में सुकून देता है। पर्यटन के हिसाब से तो अस्कोट एक बेस्ट जगह है ही इसके साथ ही अस्कोट की पहाड़ी के नीचे कीमती धातुओं का खजाना छिपा हुआ है।

क्या आपने देखा है वसुधारा वाटरफॉल

अस्कोट के बड़ी गांव क्षेत्र में सर्वे के अनुसार सोना, तांबा, चांदी, लेड, शीशा, जस्ता जैसी एक लाख पैंसठ हजार मैट्रिक टन धातु है। यहां की खनिज संपदा उत्तराखंड की तस्वीर को बदल सकती है, लेकिन इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। यहां पर 30 सालों तक मिनरल एक्प्लोरेशन कारपोरेशन (एमइसी) ने खनन किया और यहां से धातु निकाली थी।

बहुत ही अजीबो-गरीब है एल्नविक पाइजन गार्डन

इससे पूर्व डीजीएम ने यहां पर सर्वे कर धातु निकालने का कार्य किया। इस स्थल को अस्कोट की तामखान (तांबे की खान) नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आप यहां आकर इस खूबसूरत पर्यटन स्थल को तो देखेंगे ही इसके साथ ही आपको यहां आकर इन अनमोल खजाने को देखने का मौका भी मिलेगा।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चाय से जानें अपने व्यक्तित्व के बारे में

तीनों देवों ने इस महिला के सामने रखी निर्वस्त्र होने की शर्त

धनवान बनना चाहते हैं तो आज अवश्य करें ये उपाय



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.