MP : सैलानी टापू को पर्यटकों के लिए इस महीने खोले जाने की तैयारी

Samachar Jagat | Sunday, 02 Apr 2017 04:10:15 PM
MP tourist island on the lines of preparing for tourists

इंदौर। जल पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशों में जुटा मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (एमपीएसटीडीसी) खंडवा जिले के नव विकसित सैलानी टापू को इस महीने सैलानियों के लिए खोल सकता है। एमपीएसटीडीसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि इंदौर से करीब 85 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी पर बनी ओंकारेश्वर बांध परियोजना के पास स्थित सैलानी टापू को इस महीने पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है।

विराट नगर क्षेत्र में आध्यात्मिक टूरिज्म सर्किट का निर्माण होगा - राठौड़

इस टापू पर 23 कमरों वाले रिसॉर्ट, रेस्तरां और बोट क्लब का निर्माण किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सैलानी टापू खंडवा जिले में हनुवंतिया टापू के बाद शुरू होने वाला दूसरा अहम जल पर्यटन केंद्र होगा। नर्मदा नदी के दोनों टापुओं की दूरी करीब 60 किलोमीटर है।
उन्होंने बताया कि जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हनुवंतिया टापू पर पिछले साल से जल महोत्सव आयोजित करना शुरू किया गया है।

ये हैं दुनिया के 5 खतरनाक ब्रिज

इंदिरा सागर बांध परियोजना के पास स्थित हनुवंतिया टापू पर इस सालाना जल क्रीड़ा आयोजन का दूसरा संस्करण गत 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था। महीने भर के दौरान इसमें करीब 5.5 लाख पर्यटक शामिल हुए थे। -एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.