विराट नगर क्षेत्र में आध्यात्मिक टूरिज्म सर्किट का निर्माण होगा - राठौड़

Samachar Jagat | Sunday, 02 Apr 2017 09:53:27 AM
Spiritual Tourism Circuit will be built in Virat Nagar area  Rathore

जयपुर। केंद्र सरकार की पर्यटन विकास की योजना के तहत जयपुर जिले के विराटनगर क्षेत्र में आध्यात्मिक टूरिज्म सर्किट बनाने के साथ ही मनोहरपुर और शाहपुरा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी केंद्र का निर्माण किया जाएगा । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने प्रागपुरा में आयोजित प्रयाग रंगमंच लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही।

ये हैं दुनिया के 5 खतरनाक ब्रिज

राठौड़ ने कहा कि योजना के तहत विराटनगर में आध्यात्मिक टूरिज्म सर्किट का आठ करोड़ रूपए के सहयोग से निर्माण किया जाएगा जिसमे धर्म स्थलों के पास सड़क, सोलर लाइट तथा अन्य सुविधाएं होंगी। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर क्षेत्र एवं राजमार्ग के आसपास स्थित मुख्य स्थानों से सम्बंधित मुख्य जानकारियां भी उपलब्ध होंगी ।

आप भी खुशी-खुशी जाना चाहेंगे इन विदेशी जेलों में

उन्होंने कहा कि मनोहरपुरा और शाहपुरा के पास दस करोड़ की लागत से लगभग बाइस एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा जिसमें ट्रक वालों के लिए ऑटोमोबाइल, चिकित्सा, पार्किंग, ठहरने की व्यवस्थाओं के साथ अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। -एजेंसी

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.