स्कूटी और बाइक के शानदार कॉम्बिनेशन का उदाहरण है ‘नवी बाइक’

Samachar Jagat | Sunday, 16 Oct 2016 09:00:02 AM
Scooters and bikes is great example of combination 'Navi Bike'

नई दिल्ली। अपने नाम जैसी होंडा की नवी बाईक वाकई में अपने लुक्स के मामले में कुछ हटकर है। मराठी में नवी का मतलब नई या न्यू होता है। शायद इसीलिए इसका नाम नवी रखा गया है। भारत में ये फन बाईक अपनी लॉन्चिंग के साथ ही हिट हो चुकी है जिसके चलते कुछ ही समय में इसकी लगभग 10000 से ज्यादा यूनिट्स की सेलिंग हो चुकी है। आपको बता दें कि बाजार में जबर्दस्त मांग के कारण कंपनी नें इसके उत्पादन को बढाकर दोगुना कर दिया है।

स्कूटर और बाइक का शानदार कॉम्बिनेशन

नवी को होंडा कंपनी ने सबसे पहले इस साल ऑटो एक्सपो के दौरान अनकवर किया था। कंपनी ने इस बाइक को भारत में स्थित अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर पर ही डिजाइन किया है। छोटे पहियों और पावर फुल इंजन वाली यह बाइक स्कूटर और बाईक का यूनीक कॉम्बिनेशन है जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। यह बाइक खासतौर पर यूथ को अट्रैक्ट कर रही है। क्योंकि इसे लेकर तंग गलियों में भी आसानी से जाया जा सकता है।

मारुति जल्द करने जा रही है ऑल्टो का मेक ओवर

एक्टिवा के दमदार इंजन से लैस

डिजाइन और लुक के अलावा होंडा नवी की एक और खास बात ये है कि इसमें भी होंडा एक्टिवा वाला 110 सीसी का एयर-कूल्ड पावरफुल इंजन लगाया गया है। महज 101 किलोग्राम वजनी इस बाइक का अगला पहिया 12 इंच और पिछला 10 इंच रेडियस का है। इसमें फ्रंट टेलीस्कोपिक संस्पेंशन और ड्रम ब्रेक्स की सुविधा दी गई है। साथ ही 3.8 लीटर का फ्यूल टैंक, ऑटोमेटिक गीयर जैसे फीचर्स दिये गये हैं जबकि अधिकतम स्पीड 81 किमी/घंटा है।

इसलिए ऊंचाई कम

होने तथा स्कूटर जैसी डिजाइन की वजह से इसे महिलाएं भी आसानी से चला सकती हैं।

चीन में 19 करोड़ लोगों के पास हैं कार

कम कीमत

होंडा नवी की एक और खासियत ये है कि कंपनी ने इसे 39500 रूपए की प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में उतारा है। यह बाइक भारत में मिलने वाली एंट्री लेवल बाइक्स से कम है। ऐसे में यूनीक डिजाइन, ज्यादा पावर तथा आकर्षक माइलेज और सामान रखने के लिए शानदार स्पेस की वजह से लोग इससे आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन एक बात है जो आपको कुछ निराश कर सकती है, वो ये कि इसकी बॉडी प्लास्टिक की है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.