Aadhar Card: फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन के बिना भी अब ऐसे बनेगा आधार कार्ड, जान ले प्रोसेस

Samachar Jagat | Wednesday, 24 Jan 2024 03:00:09 PM
Aadhar Card: Now Aadhar Card will be made like this even without fingerprint and iris scan, know the process

इंटरनेट डेस्क। आधार हर किसी के लिए जरूरी है, इसके बिना आपके कई काम अटक सकते है और वो सरकारी। ऐसे में आपको आधार कार्ड बनवाना जरूरी है। वैसे भी पिछले महीने सरकार की ओर से कहा गया कि जो लोग आधार कार्ड के लिए पात्र हैं उनका आधार कार्ड बनेगा।

साथ ही यह भी कहा था की इसके लिए जिन लोगों की अंगुलियों के निशान यानी फिंगरप्रिंट नहीं है उनकी आंखों की पुतली (आइरिस) स्कैन कर आधार कार्ड के लिए नामांकन हो सकता है। वही आइरिस बायोमेट्रिक्स और अंगुलियों के निशान दोनों ही नहीं होनी की स्थिति में साधारण ऑन कंकर अदर कार्ड बन जाएगा।

क्या करना होगा
जानकारी के अनुसार आइरिस बायोमेट्रिक्स स्कैन और अंगुलियों के निशान न होने की स्थिति में व्यक्ति भी असाधारण नामांकन कर आधार कार्ड की लिए अप्लाई कर सकता है। इन लोगों के लिए नाम, लिंग, पता और जन्म तिथि को उपलब्ध बायोमेट्रिक्स के साथ दर्ज कराया जाएगा। वहीं, छूटे हुए बायोमेट्रिक्स को सॉफ्टवेयर में रेखांकित किया जाता है। 

pc- hindustan

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.