क्या मार्च 2026 से चलन से बाहर होने वाले हैं पांच सौ के नोट? सामने आई ये बात

Hanuman | Saturday, 03 Jan 2026 12:22:16 PM
Are 500-rupee notes going to be withdrawn from circulation from March 2026? This information has emerged

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई प्रकार के दावे होते रहते हैँ। अब एक दावा पांच सौ रुपए के नोट को लेकर किया गया है। खबरों के अनुसार, सोशल मीडिय पर अब एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026  से एटीएम के  माध्यम से पांच सौ रुपए के नोट नहीं निकाले जा सकेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इनके वितरण पर रोक लगा रहा है। इस पोस्ट के माध्यम से ये भी दावा किया गया है कि मार्च 2026 से 500 रुपए के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम सोशल मीडिया पर हुए इस दावे की जांच की है। टीम ने इस तरह के वायरल पोस्ट को पूरी तरह से भ्रामक करार दिया है। खबरों के अनुसार, पीआईबी की फैक्ट चेक टीम बताया कि आरबीआई की ओर से इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है।

पीआईबी की टीम की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी गई है। टीम ने बताया कि पांच रुपये के नोट्स पर कोई भी प्रतिबंध आरबीआई ने नहीं लगाया है। ना ही इन्हें चलन से बाहर किया गया है। लोग इसका उपयोग करते रहेंगे।

PC: Getty 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.