Ayushman Bharat yojana: अब मुफ्त में नहीं होगा इन 196 बीमारियों का इलाज, सरकार ने जारी कर दी है लिस्ट

Samachar Jagat | Wednesday, 17 Jan 2024 02:26:21 PM
Ayushman Bharat  yojana: Now these 196 diseases will not be treated for free, the government has released the list.

इंटरनेट डेस्क। देश और प्रदेश की सरकारें लोगों के स्वास्थ्य के लिए कई योजनाए चलाती है और उनमे से एक है आयुष्मान भारत योजना। जिसमें पांच लाख तक का उपचार लोगों को मुफ्त मिलता है। लेकिन सरकार ने हाल ही में एक नई सूची जारी की है। इस लिस्ट में उन्होंने बताया है कि कौन-सी बीमारी आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल नहीं होती है और उनका उपचार आप पांच लाख के मुफ्त इलाज में  नहीं करवा सकते है। 

कौन-सी बीमारी शामिल नहीं है?

आयुष्मान भारत में 1760 बीमारियों का इलाज होता है। अब सरकार ने इसमें से 196 बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल में होने वाले ट्रीटमेंट से हटा दिया है। इसमे से सरकार ने मलेरिया, मोतियाबिंद,सर्जिकल डिलीवरी, नसबंदी और गैंग्रीन जैसे 196 बीमारी को हटा दिया है।

वहीं सरकार ने भले ही प्राइवेट अस्पताल ने इन बीमारियों को हटा दिया है पर सरकारी अस्पतालों में इनका इलाज जारी है। ऐसे में आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी अस्पताल जाकर इन बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।

pc- entrepreneur.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.