Bank Update: आप भी लंबे समय तक नहीं करते है बैंक खाते में लेन देन तो उठाना पड़ सकता है ये नुकसान

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2023 11:28:46 AM
Bank Update: Even if you do not do transactions in your bank account for a long time, you may have to bear this loss.

इंटरनेट डेस्क। आज की दुनिया में हर किसी के पास बैंक खाता जरूर होता है और उसमें हम पैसों का लेनदेन करते रहते है। लेकिन कई बार खाते ज्यादा होने या फिर समय की कमी के कारण हम खातों में लेनदेन नहीं कर पाते है। ऐसें में हमारा खाता कई बार बंद हो जो जाता है और उसका खामियाज हमें भुगतना पड़ता है। ऐसे में जानते है खाते के बंद होने के नुकसान।

इन ऑपरेटिव हो जाता है खाता
आप अगर दो साल तक अपने खाते में लेनदेन नहीं करते है तो आपकों खाता बैंक की और से इन ऑपरेटिव हो जाता है। ऐसे में आपकों एक बार फिर से बैंक जाना होता है और आपकों खाता चालू करवान पड़ता है।

नहीं मिलता है ब्याज
अगर आपका खाता दो साल से चालू नहीं है और इन ऑपरेटिव हो गया है तो आपकों खाता चालू करवा लेना चाहिए। नहीं तो उसके अंदर पड़े पैसों पर आपकों कोई ब्याज नहीं मिलता है। ऐसे में आपकों इसका सीधा सीधा नुकसान उठाना पड़ता है।  
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.