Utility News: पैसों को लेकर दिवाली पर की गई ये गलती आपको त्योहार के बाद कर देगी परेशान, जान ले आप भी

Samachar Jagat | Thursday, 09 Nov 2023 01:11:12 PM
Utility News: This mistake made on Diwali regarding money will trouble you after the festival, you should also know this

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार नजदीक है, लोग दिवाली की तैयारियों में व्यस्त हैं और साथ ही जमकर खरीदारी भी कर रहे है। लेकिन क्या आपको पता है की आप दिवाली के त्योहार के चक्कर में कई ऐसी गलतिया कर देते है जो कुछ दिनों बाद ही आपको भारी पड़ने लगती है। संभव है कि ये गलतियां आपको पैसों के लिए मोहताज कर देती है। ऐसे में जानते है आप उनके बारे में।

अत्याधिक खर्च
त्योहारों के चक्कर में आप कई बार बजट से बाहर जाकर भी अत्याधिक खर्च कर देते है। आपको इस दिवाली इसी एक्सेसिव स्पेंडिंग से बचना है। नहीं तो बाद में परेशान हो सकते है। 

क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल
त्योहार के चक्कर में हम कई बार लगातार शॉपिंग करते रहते है और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते रहते है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक बन सकता है। ऐसे में आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है। बल्कि आपका क्रेडिट कार्ड का जो मंथली बजट है उसे दिवाली पर भी वैसे ही रखना है।

pc- abp news



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.