Credit card: क्रेडिट कार्ड से खर्च करने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, जानेंगे तो आप भी हो जाएंगे खुश

Samachar Jagat | Thursday, 29 Jun 2023 10:54:22 AM
Credit card: big relief to those who spend with credit card, you will also be happy if you know

इंटरनेट डेस्क। आपके पास भी किसी ना किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड जरूर होगा और आप भी इस कार्ड से शॉपिंग करने से लेकर बिल भरने और यहां तक की विदेश में घूमने और खर्च करने तक का काम करते होंगे। ऐसे में अब आप अगर विदेश में घूमने के साथ ही इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो सरकार ने क्रेडटि कार्ड यूज करने वालों को बड़ी राहत दी है।

पहले सरकार 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम लागू करने वाली थी, जिसके तहत विदेश में क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस फी लगाने का प्रावधान था। इसके तहत आप विदेश में यदि क्रेडटि कार्ड से 7 लाख या इससे ज्यादा खर्च करते है तो आपको 20 प्रतशित टीसीएस का भुगतान करना पड़ता। लेकिन अब सरकार ने इसे तीन महीने के टाल दिया है।

अब सरकार ने इसे एक अक्टूबर से लागू करने का फैसला किया। सरकार ने वित्त विधेयक 2023 में उदारीकृत धन प्रेषण योजना के तहत शिक्षा और चिकित्सा को छोड़कर भारत से किसी अन्य देश को पैसा भेजने के साथ विदेश यात्रा पैकेज खरीदने पर टीसीएस पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था।

pc- zee business



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.