Credit Card: क्रेडिट कार्ड के खोने या चोरी होने पर सबसे पहले करें आप भी ये काम

Shivkishore | Saturday, 13 May 2023 11:28:35 AM
Credit Card: In case of loss or theft of credit card, you should also do this work first.

इंटरनेट डेस्क। आज का युग डिजिटल का है और आप भी अगर इस युग में जी रहे है तो फिर आप भी शॉपिंग वगैरह करते होंगे और उसके लिए आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते होंगे। शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तक कई तरह के लेनदेन आजकल क्रेडिट कार्ड से ही होता है। ऐसे में कई बार आपका कार्ड खो भी जाता है या फिर चोरी भी हो जाता है। 

लेकिन आपको इस दौरान कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो अपने क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी को तुरंत इस बात की जानकारी दे। साथ ही उसे हाथो हाथ ब्लॉक भी करवादे। 

इसके अलावा आप इसे बंद करवाने के साथ ही अपने पास के किसी थाने में शिकायत जरूर करें। जिससे की आप भविष्य में किसी भी दुरुपयोग के मामले स बचे सके। 

pc- zee news business



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.