RBI: इन तीन बैंकों पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना, जान ले आप पर भी क्या पड़ेगा इसका असर?

Samachar Jagat | Friday, 29 Sep 2023 12:27:36 PM
RBI: RBI has imposed fine on these three banks, know what effect it will have on you too?

इंटरनेट डेस्क। आपने ये तो सुना होगा की बैंक आपके उपर कई कारणों से चार्ज लगा देता या इसे साफ भाषा में जुर्माना भी कह सकते है लगा देता है। लेकिन इस बार आरबीआई ने ही बैंकों पर जुर्माना लगाया है और वो भी लाख दो लाख का नहीं बल्कि करोड़ों रुपयों का। रिजर्व बैंक की तरफ से नियामक अनुपालन में खामियों के कारण पिछले दिनों एसबीआई  और इंडियन बैंक पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

इसके बाद अब आरबीआई ने तीन सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया है। बता दें की  इस बार आरबीआई ने सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड, बेसिन कैथोलिक सहकारी बैंक लिमिटेड और राजकोट नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड पर जुर्माना लगाया है।

रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के प्रावधानों और आरबीआई की तरफ से जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर ये जुर्माना लगाया है। आपको बता दें केंद्रीय बैंक की तरफ से समय-समय पर बैंकों पर नियामकीय अनुपालन में खामी होने पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन इसका किसी प्रकार का असर बैंक के खाताधारकों पर नहीं पड़ता है। 

pc- Mint



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.