Fastag:31 जनवरी बाद आपका फास्टैग हो गया ब्लैकलिस्ट तो देना होगा आपको इतना जुर्माना

Samachar Jagat | Wednesday, 17 Jan 2024 11:55:42 AM
Fastag: If your Fastag is blacklisted after January 31, you will have to pay this much fine.

इंटरनेट डेस्क। आप किसी भी हाइवे से सफर कर रहे है तो आपको उसके लिए टेक्स देना पड़ता है यानी के आप कार, बस या ट्रक से जा रहे है तो टोल पर फास्टैग की मदद से पैसा कटता है और उसके बाद ही आप आगे जा पाते है। ऐसे में आपको अब अपने इस फास्टटैग की केवाईसी पूरी करनी होगी। 31 जनवरी तक अगर आपने ये नहीं किया तो आपका फास्टैग या तो ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा या फिर डीएक्टिवेट हो जाएगा।

ऐसे में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तो हम आपको बता रहे हैं कि फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने पर आपको क्या परेशानी होगी और कितना टैक्स देना होगा। अगर फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो गया तो आपको कैश में पेमेंट करना होगा और ये दोगुना वसूला जाएगा।

बैंक से कराएं अपडेट    
ऐसे में 31 जनवरी से पहले आप अपने बैंक जाकर फास्टैग की केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक से ज्यादा फास्टैग यूज कर रहे हैं तो आपको सारे पुराने फास्टैग बैंक में जमा करने होंगे। 

pc- gadgets360.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.