इंटरनेट डेस्क। कोरोना संक्रमण के बीच सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमतों में सोमवार को तेजी आई है।

इसमें सुबह 10 बजे 435 रुपए की तेजी देखने को मिली। यह सोना 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 50508 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता हुआ नजर आया। सोना पिछले सत्र में 50073 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं अप्रैल डिलीवरी वाला सोना भी 421 रुपए महंगा हुआ है। यह 50550 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता हुए नजर आया। सोने की कीमतों ने अगस्त में ऊंचाइयों को छूआ था। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली है। अमीर निवेशकों द्वारा तुरंत पैसा बनाने के चक्कर में इक्विटीज का रुख किया जा रहा था, इसी कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी।