Diwali से पहले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस बार मिलेगा तड़गा बोनस

Hanuman | Tuesday, 23 Sep 2025 12:39:30 PM
Good news for employees before Diwali, this time they will get a bonus

इंटरनेट डेस्क। दिवाली के त्योहार से पहले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। हालांकि तेलंगाना सरकारी कोयला खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड या एससीसीएल के कर्मचारियों के लिए ये खबर आई है। तेलंगाना सरकार ने इन कर्मचारियों को तगड़ा बोनस देने का ऐलान किया है।

खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने इस संबंध में जानकार दी है। उन्होंने कहा कि एससीसीएल ने पिछले वित्त वर्ष में 6,394 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया। इसमें से नई परियोजनाओं के लिए 4,034 करोड़ रुपए आवंटित  हुए हैं।

कंपनी ने अनुसार, बोनस के रूप में 41,000 कर्मचारियों में से हर एक को औसतन 1,95,610 रुपए दिए जाएंगे। गत वर्ष के बोनस के मुकाबले ये राशि 8,289 रुपए या 4.4 प्रतिशत अधिक है। खबरों के अनुसार, एससीसीएल की ओर से तीस हजार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को भी बोनस देने की घोषणा की गई है। इससे हर एक कर्मचारी को इस साल 5,500 रुपए का बोनस मिलेगा। 

PC: compareremit
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.