Government scheme: आपको भी सरकार की और से मिल सकता है फ्री में आवास, बस करना होगा इस तरह से आवेदन

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Sep 2023 11:20:38 AM
Government scheme: Government Gives Free Houses Ladli Bahna Housing Scheme

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश की सरकार हो हर कोई जनता की भलाई के लिए कई योजनाए चलाती रहती है। जिससे की जरूरत मंद लोगों को राहत मिल सके। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार की और से लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। इस योजना में सरकार की और से 1250 रुपए दिए जाते है। इसके साथ ही अब सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना आवास योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के अतंगर्गत लाडली बहनों को अब सरकार रहने के लिए फ्री में घर भी देगी। 

कैसे मिलेगा आवास योजना का लाभ
मीडिया रिपाटर्स की माने तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लाडली बहना आवास योजना का लाभ प्रदेश की उन्हीं बहनों को मिलेगा जो लाडली बहना योजना में रजिस्टर्ड हैं और जिन महिलों का खुद का पक्का मकान नहीं है और पीएम आवास योजना में किसी कारण से उनका नाम नहीं जुड़ पाया है उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा।

कहां होगा आवेदन
लाडली बहना योजना के लिए लाडली बहनों को अपने ही ग्राम पंचायत में आवेदन करना होगा। उसेक बाद आवेदन पत्र के हिसाब से जो पात्र होगा सरकार की तरफ से उन्हें रहने के लिए घर दिया जाएगा। 

pc- esakal.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.