- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रदेश के आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोकतंत्र सेनानियों या उनके आश्रितों को अब 20,000 रुपए मासिक पेंशन मिलने लगेगी। राजस्थान विधानसभा में हाल ही में पारित चार महत्वपूर्ण विधेयकों को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। इन्हीं में एक राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2024 भी है।
खबरों के अनुसार, इस विधेयक के तहत अब आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोकतंत्र सेनानियों या उनके आश्रितों को अब 20,000 रुपए मासिक पेंशन, 4,000 रुपए मेडिकल भत्ता और रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधाएं मिलेंगी। वहीं राष्ट्रीय पर्वों पर इन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया जाएगा। मंजूरी के साथ ही ये विधेयक कानून बन चुका है, जो राज्य में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
लोकतंत्र सेनानियों या उनके आश्रितों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। राजस्थान सरकार की इस व्यवस्था पुन: लागू किया है। प्रदेश सरकार की योजना से वर्तमान में करीब 1,140 लोकतंत्र सेनानी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे।
PC: blog-ipleaders-in.translate
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें