- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दीपों के त्योहार दिवाली से पहले महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। खुशखबरी ये है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 1.75 करोड़ महिलाओं को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर दे रही है। यूपी सरकार ये सुविधा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दे रही है।
इससे त्योहार के समय लोगों का रसोई का खर्च थोड़ा हल्का हो जाएगा। योगी सरकार ने इसके लिए 1500 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इसके तहत यूपी में पहले चरण में अक्टूबर से दिसंबर तक और दूसरे चरण जनवरी से मार्च तक फ्री रिफिल दी जाएगी। इसका लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी को ही मिलेगा।
योगी सरकार के फैसले के तहत लाभार्थी को पहले 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर जो नार्मल रेट है उसपर भरवाना होगा। सिलेंडर मिलने के 3 से 4 दिन के बाद खाते में सब्सिडी की रकम आ जाएगी। सब्सिडी का पैसा केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर देगी।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive