Government scheme: सरकार भाईदूज तक महिलाओं को देगी ये तोहफा! शुरू की जाएगी नई योजना

Hanuman | Monday, 13 Oct 2025 03:00:39 PM
Government scheme: The government will give this gift to women by Bhai Dooj! A new scheme will be launched

इंटरनेट डेस्क। दीपों के त्योहार दीपावली से पहले महिलाओं के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार जल्द ही सहेली पिंक कार्ड योजना शुरू करेगी।

महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकारी ओर से महिलाओं के लिए एक खास तरह का कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। वहीं इस कार्ड का उपयोग दिल्ली मेट्रो में भी किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले इस कार्ड का उपयोग बसों, मेट्रो और दूसरे सार्वजनिक सरकारी परिवहनों में किया जा सकेगा।

दिल्ली सरकार की ओर से इस योजना को भाई दूज तक शुरू किया जा सकता है। बाद में सीएम रेखा गुप्ता के निर्देशों के आधार पर इसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा। इस कार्ड के जारी होने के बाद महिलाओं को बार-बार बसों में टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। वह बस एक बार इसे टैप करके मुफ्त बस यात्रा की सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा।

PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.