Government scheme:  25 मई के बाद इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ, सरकार ने उठा लिया है ये कदम

Hanuman | Wednesday, 07 May 2025 03:17:16 PM
Government scheme: These women will not get pension benefits after May 25, the government has taken this step

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश की विधवा महिलाओं के लिए निराश्रित महिला पेंशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए ये महत्वपूर्ण खबर है।

खबर ये है कि योजना से जुड़ी महिलाओं को 25 मई तक एक जरूरी काम करवाना होगा। ऐसा नहीं होने पर महिलाओं का योजना का लाभ नहीं मिलेगा। खबरों के अनुसार, यूपी सरकार ने इस योजना में सभी लाभार्थियों के लिए सत्यापन जरूरी कर दिया है।  निर्देशों के मुताबिक योजना के सभी पेंशनर्स की पात्रता की जांच के लिए ये कदम उठाया गया है।

योगी सरकार की ओर से सत्यापन की इस प्रक्रिया से योजना में मृतकों और अपात्रों का पता लगाया जाएगा। जो महिलाएं 25 मई तक सत्यापन नहीं करवाएंगी, उनकी पेंशन बंद की जाएगी। सरकार के इस कदम से  वाकई में लाभ लेने के पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा।

PC: amritvichar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.