Government Scheme: इस योजना में महिलाओं को अब मिलेंगे 3000 हजार रुपए महीना! एक हजार से हुई थी शुरूआत

Samachar Jagat | Tuesday, 05 Dec 2023 11:04:35 AM
Government Scheme: Under this scheme, women will now get Rs 3000 thousand per month! It started with a thousand

इंटरनेट डेस्क। देश और प्रदेश की सरकारे महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाए चलाती है। इनमें से ही एक है मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना। जो एमपी में सरकार को रिपीट करवाने में एक बड़ी योजना साबित हुई है। ऐस में अब सभी पात्र महिलाओं को इंतजार है की हर महीने 3000 रुपये कब से मिलना शुरू होंग। बता दें की इसमें पहले 1000 फिर 1250 और सरकार बनने पर 3000 हजार महीना देने की घोषणा की गई है।  

क्या है लाडली बहना योजना?
महिलाओं को आर्थिक रूप से निर्भर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल मार्च में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत महिलाओं को अभी 1250 रुपये महीना देती है। योजना की शुरुआत में यह रकम 1000 रुपये थी बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। 

कब मिलेंगे 3000 रुपये महीना?
सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के दौरान यह कह चुके हैं कि लाडली बहना योजना में मिलने वाले आर्थिक लाभ को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इस राशि को जल्द बढ़ा सकती है।

pc- sj



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.