LIC:  इस प्लान में निवेश करने पर आजीवन मिलेगा लाभ, रोजाना 45 रुपए बचाने पर मिलेंगे इतने रुपए

Hanuman | Saturday, 11 Jan 2025 07:45:27 AM
LIC: Investment in this plan will give you lifetime benefits, you will get this much money if you save 45 rupees daily

इंटरनेेट डेस्क। बहुत से लोगों द्वारा अपने भविष्य को बेहतर तरीके से जीने के लिए निवेश करना पसंद किया जाता है। ऐसा करने से बुढ़ापे में पैसों से जुड़ी परेशानी का लोगों को सामना नहीं करना पड़ता है। इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से कई प्रकार की योजना का संचालन किया जा रहा है।

आज हम आपको एलआईसी की एक बहुत ही शानदार स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसका नाम जीवन उमंग पॅालिसी है, जिसे खासकर अल्प आय वाले लोगों के लिए ही डिजाइन किया गया है। एलआई की इस योजना में निवेश करने के लिए आपको केवल 45 रुपए रोजाना बचाने होंगे। इसके बाद इसमें आप सालाना लगभग 40,000 रुपए प्राप्त कर सकते हैं। अब आप इसे 15 साल की उम्र में लेते है तो लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम देना होगा। आप प्रीमियम सालाना, छमाही व तिमाही किस्त के आधार पर दे सकते हैं। 

निवेशक के लिए 2 लाख रुपए का सम इंश्योरेंस भी जरूरी 
एलआईसी की इस पॅालिसी में निवेश की अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। इस पॉलिसी में 40 साल से ज्यादा का व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता है। इसमें निवेशक को 2 लाख रुपए सम इंश्योरेंस भी जरूरी है। आपको बता दें कि जीवन उमंग प्लान में निवेश को आजीवन लाभ मिलता है। आज ही एलआईसी के निकटवर्ती ऑफिस जाकर इस प्लान के बारे में जानकारी हासिल कर निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें निवेश करने से आपका भविष्य सुरक्षित बन जाएगा। 

PC: businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from newsnationtv



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.