Loan guarantor: आप भी बनने जा रहे है किसी के लोन गारंटर तो जान ले पहले ये बाते, पड़ सकते है मुश्किल में

Samachar Jagat | Wednesday, 05 Jul 2023 11:18:40 AM
Loan guarantor: You are also going to become someone's loan guarantor, then know these things first, you may be in trouble

इंटरनेट डेस्क। आज के समय हर किसी को बैंक से लोन की जरूरत पड़ती है, फिर चाहे आपको घर बनाना हो या फिर आपको कोई व्यापार करना हो। ऐसे में कोई लोन लेता है तो बैंक उसके लिए गारंटर की मांग करता है। ऐसे में आप भी किसी परिचित के गारटंर बन रहे है तो आपकों गारंटर के रूप में पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

आपकी भी होगी जिम्मेदारी
सबसे पहले तो आप जिसके गारंटर बन रहे है उसको जानते है या नहीं। इसके साथ ही जो भी लोन ले रहा है अगर वो लोन नहीं चुका पाता है तो आपकी भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है। ऐसे में आपको भी बैंक लोन चुकाने के लिए कह सकता है। 

खराब होता है क्रेडिट स्कोर
अगर लोन लेने वाला लोन नहीं चुका पाता है और इस स्थिति में आप भी लोन नहीं भरते है तो आपका भी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इसके साथ ही लोन नहीं चुकाने पर बैंक लोन लेने वाले और गारंटर को नोटिस भी जारी कर सकता है। 

pc- asianetnews.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.