New rules: आज से आप नहीं कर पाएंगे ये दो महत्वपूर्ण काम, डेडलाइन हो चुकी है समाप्त

Hanuman | Thursday, 01 Jan 2026 09:42:41 AM
New rules: From today, you will not be able to do these two important things; the deadline has passed

इंटरनेट डेस्क। साल 2026 आज से शुरू हो चुका है। साल के पहले ही दिन कई बदलाव हुए हैं, जिनका आमजन पर जरूर ही प्रभाव पड़ेगा। लोग आज से कुछ काम नहीं कर पाएंगे। रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तय समयसीमा समाप्त हो गई है।

इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर, 2025 थी। जिन लोगों ने तय समय के भीतर बिलेटेड रिटर्न दाखिल नहीं किया, वे अब रिवाइज्ड रिटर्न फाइल नहीं कर सकंगे। अब लोगों को अपडेटेड रिटर्न या आईटीआर-यू फाइल करना होगा।

वहीं पैन आधार लिकिंग की डेडलाइन भी खत्म हो गई है। पैन आधार से लिंक नहीं होने पर आज से पैन निष्क्रिय माना जा सकता है। पैन कार्ड निष्क्रिय होने से लोगों को बैंकिंग, निवेश, आईटीआर फाइलिंग और कई जरूरी वित्तीय कार्यों को कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पैन कार्ड लोगों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। वहीं साल के पहले दिन कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

PC:  istockphoto
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.