NPS: एनपीएस में आंशिक निकासी को लेकर बदले नियम, जान ले आप भी इनके बारे में

Samachar Jagat | Saturday, 20 Jan 2024 12:03:59 PM
NPS: Rules changed regarding partial withdrawal in NPS, know about them too

इंटरनेट डेस्क। आपने अगर एनपीएस ले रखा है तो यह खबर आपके लिए काम हो सकती है। ऐसा इसलिए की पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत विड्रॉल के नए नियम पेश किए हैं। ऐसे में आपको भी इन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकी परेशानी ना हो।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो 1 फरवरी 2024 से ये नियम लागू हो जाएंगे। इसके मुताबिक अगर आपके नाम पर पहले से एक घर मौजूद है तो उसके लिए एनपीएस अकाउंट से आंशिक विड्रॉल की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही गंभीर बीमारी में इलाज के लिए पूरे टेन्योर के दौरान सिर्फ तीन बार ही एनपीएस अकाउंट से आंशिक निकासी कर सकते हैं। 

कब निकाला जा सकता है आंशिक तौर पर अमाउंट?
बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए खर्च करना चाहता है तो अमाउंट निकाला जा सकता है। बच्चों के विवाह के लिए भी यह अमाउंट निकाला जा सकता हैै। घर खरीदने, होम लोन रिपेमेंट और अन्य के लिए भी अमाउंट निकाल सकते हैं। 

PC- bhaskar

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.