Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने सुबह-सुबह जारी कर दी है दोनों ही ईंधनों की कीमतें, जान लें क्या है भाव?

Hanuman | Saturday, 08 Mar 2025 09:29:13 AM
Petrol-Diesel Price: Oil companies have released the prices of both the fuels early in the morning, know what is the price?

इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल उपभोक्ताओं को शनिवार को भी राहत नहीं मिली है। आज भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। कई राज्यों में लोगों को अभी भी एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक देने पड़ रहे हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह ताजा कीमतें जारी की गई हैं। कीमतों में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हुआ है। अन्तिम बार सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मार्च 2024 में तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था। 

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी कीमतों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल  94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए  की कीमत पर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए और  कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। 

राजस्थान में इतनी है एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत
राजस्थान में पेट्रोल की शनिवार को औसत कीमत 105.46 रुपए प्रति लीटर ही है। वहीं डीजल की औसत कीमत 90.92 रुपए प्रति लीटर है। कल भी दोनों ईंधनों की कीमत प्रदेश में इतनी ही थी। गौरलतब है कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को लम्बे समय से कीमतों में किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है।

PC: indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.