PF Account: पीएफ से आप कब और किस स्थिति में निकाल सकते हैं पैसा, जान लेंगे तो रहेंगे फायदे में

Samachar Jagat | Tuesday, 27 Feb 2024 11:23:03 AM
PF Account: When and under what circumstances you can withdraw money from PF, if you know then you will be in benefit.

इंटरनेट डेस्क। आप अगर जॉब करते हैं तो आपकी सैलेरी का कुछ हिस्सा पीएफ में जमा होता हैं और इतना ही पैसा कंपनी आपके खाते में जमा करवाती है। ऐसे में ये पैसा आपके किसी महत्वपूर्ण काम के दौरान काम आता है। ऐसे में आज हम ये जानेंगे की आप पीएफ का पैसा कब और कितना निकाल सकते है। 

कब निकाल सकते हैं पैसा?
नया घर बनाने या फिर खरीदने के लिए आप 90 फीसदी तक पैसा निकाल सकते हैं।  इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी, होम लोन का भुगतान करने या फिर शादी जैसे कामों के लिए भी पीएफ से कुछ पैसा आप निकाल सकते है। 

कितना निकाल सकते हैं
शादी के लिए अपने पीएफ खाते का 50 फीसदी कॉन्ट्रब्यूशन और ब्याज निकाल सकते हैं 
मेडिकल इमरजेंसी के मामले में आप अपने मासिक वेतन का 6 गुना पैसा निकाल सकते हैं 
कोई भी व्यक्ति 58 साल की उम्र के बाद अपने पूरे पीएफ के पैसे को निकाल सकता है

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.