Post Office Scheme: मैच्योरिटी पर करीब 41.35 लाख रुपए पाने के लिए हर साल करें इतना निवेश

Hanuman | Tuesday, 07 Oct 2025 02:35:27 PM
Post Office Scheme: Invest this much every year to get around Rs 41.35 lakh on maturity

इंटरनेट डेस्क। पोस्ट ऑफिस की ओर से कई निवेश योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें लॉन्ग टर्म तक टिके रहने से मोटी रकम जमा हो जाती है।

इस पर सरकार सालाना 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है। डाकघर की इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है, लेकिन आप 5-5 साल करके दो बार बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस योजना में निवेश करने से आपको टैक्स भी नहीं देना होगा।

इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए तक ही निवेश किया जा सकता है। 15 सालों तक इस योजना में निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 7.1 फीसदी ब्याज के आधार पर आपको करीब 41.35 लाख रुपए मिलेंगे। इनमे निवेश   राशि 22.50 लाख और ब्याज की राशि 18.85 लाख रुपए होगी। आपको आज ही इस सरकारी योजना में निवेश कर देना चाहिए।

PC: jaipuronlin
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From aajtak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.