किसानों और छोटे व्यापारियों के हित में अब RBI ने उठा लिया है ये कदम, मिलेगा फायदा

Hanuman | Monday, 14 Jul 2025 03:02:23 PM
RBI has now taken this step in the interest of farmers and youth, they will get benefit

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों और छोटे व्यापारियों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अब भारतीय रिजर्व बैंक ने इनके लिए बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई ने अब इन्हें आसानी से लोन मिल सके, इसके लिए गोल्ड लोन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।

खबरों के अनुसार, आईबीआई की ओर से इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसके तहत बैंक दो लाख रुपए तक के लोन के लिए सोने और चांदी को गिरवी रख सकते हैं, बशर्ते किसान या कारोबारी अपनी मर्जी से ऐसा करे। 

वहीं आरसीबी ने अपने सर्कुलर के माध्यम से ये भी बता किया कि सोना गिरवी रख लोन लेने वाले किसान या व्यापारी को बिना गिरवी रखे लोन लेने के फायदे से भी वंचित नहीं किया जाएगा। वह कोलेटरेल फ्री लोन लेने के भी हकदार होंगे।  आरबीआई के इस कदम से ग्रामीण इलाकों में किसानों और छोटे कारोबारियों को लाभ मिलेगा। 

PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From hindi.news18



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.