RBI: 6 अक्टूबर बढ़ सकता है आपकी जेब पर भी भार, आरबीआई कर रहा है तैयारी

Samachar Jagat | Monday, 02 Oct 2023 12:29:18 PM
RBI: On October 6, the burden on your pocket may also increase, RBI is preparing

इंटरनेट डेस्क। आपने भी बैंको से लोन लिया है या फिर लेने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको बता दें की आपको महंगाई का सामनाक करना पड़ सकता है। यानी के आपके लोन की ईएमआई बढ़कर आ सकती है। इसका कारण यह है की भारतीय रिजर्व बैंक की इस हफ्ते मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होने जा रही है।

अगर इस बैठक में नीतिगत दर यानी रेपो रेट बढ़ जाती है तो फिर आपकी ईएमआई बढ़कर आएगी और इसके साथ ही अगर स्थिर रह जाती है तो फिर आपकी ईएमआई नहीं बढ़ेगी। अगर ऐसा होता है तो खुदरा और कॉरपोरेट कर्जदारों के लिए ब्याज दरें स्थिर रह सकती हैं। 

रिजर्व बैंक ने मई 2022 में नीतिगत दर बढ़ाना शुरू किया था। इस साल फरवरी में इसे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया था। पिछली तीन बैठकों में रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। बता दंे की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक चार अक्टूबर से शुरू होकर छह अक्तूबर तक चलेगी। 

pc- bhaskar



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.