RBI Update: आरबीआई के इस कदम से लोगों की टेंशन हुई कम, नहीं बढ़ेगी आपके लोन की ईएमआई

Samachar Jagat | Friday, 07 Apr 2023 10:56:46 AM
RBI Update: This step of RBI has reduced the tension of the people, your loan EMI will not increase

इंटरेनट डेस्क। देशभर के लोगों के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी है और वो ये की अबकी बार आरबीआई ने अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। जिसके बाद लोगों  की ये टेंशन खत्म हो जाएगी की उनके लोन महंगे होंगे या फिर उनके लोन की ईएमआई बढ़कर आएगी। ऐसे में लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत है।

ऐसे में ब्याज दर 6.50 प्रतिशत ही बनी रहेगी। इससे पहले आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार 6 बार इजाफा किया है जिससे लोगों को लोन और ईएमआई का भुगतान करने में परेशानी हो रही थी। इससे पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था की आरबीआई एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा कर सकता है। 

ऐसे में मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग में ब्याज दरें यथावत रखने पर फैसला किया गया है। पहले एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे थे कि रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा था की हाल ही में फेडरल रिजर्व, यूरोपियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.