Munir का भारत को लेकर आया बड़ा बयान, कहा- इस्लामाबाद के अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ...

Hanuman | Monday, 11 Aug 2025 12:59:42 PM
Munir made a big statement about India, said- If Islamabad felt its existence was in danger, it would take half the world with it...

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका से भारत के खिलाफ परमाणु धमकी दी है। हाल ही दिनों में अमेरिकी दूसरी बार यात्रा करने वाले आसिम मुनीर ने अब चेतावनी देते हुए बोल दिया कि यदि इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।

खबरों के अनुसार, पहली बार किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो। 
खबरों के अनुसार, बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में मुनीर भी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में आसिम मुनीर ने बाल दिया कि हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे। 

मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत के सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इस दौरान ये भी बोल दिया कि सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है, हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।

इस बात के लिए पाकिस्तानी लोग मनीर का कर रहे हैं ट्रोल
आसिम मुनीर ने भाषण में बोला था कि भारत एक चमकती हुई मर्सिडीज की तरह तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि पाकिस्तान बजरी से लदा ट्रक है। इसके लिए वह पाकिस्तानियों के निशाने पर आ गए हैं। 
 

PC: aajtak

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.