- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में बन रहे आईपीडी टावर को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया है। अशोक गहलोत ने आज इसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व सीएम गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान को हेल्थ मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल का रोगी भार कम करने के लिए 2022 में 1200 बेड के आईपीडी टावर का बनाने काम शुरू किया। इसका काम 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया जिससे आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिल सके। आज मेरा इस आईपीडी टावर के पास से गुजरना हुआ।
मुझे लगता है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता में ही आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा यह प्रोजेक्ट नहीं है और इसका काम लक्षित समय तक पूरा तो क्या आधा भी होता नहीं दिख रहा है। मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन है कि जनहित के इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आप स्वयं के स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करें।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें