Utility News: एक से अधिक है आपके भी बैंक खाते तो हो जाए सावधान, हो सकता है आपकों भी ये नुकसान

Samachar Jagat | Thursday, 23 Feb 2023 12:09:05 PM
Utility News: Be careful if you have more than one bank account, you may also suffer this loss

इंटरनेट डेस्क। आज के दौर लोगों के अनेक बैंक अकाउंट होते है और उसका कारण यह है की एक या दो अकांउट तो व्यक्ति शुरूआत में ऐसे ही खुलवा लेता है लेकिन बाद में वो कुछ पैसों को बचाने और सैलेरी के चक्कर में अलग अलग अकाउंट खुलवाता रहता है। ऐसे में ज्यादा खाते खुलवाना भी नुकसान दायक है। 

इसका आपकों एक बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। हालांकि शुरूआत में लोगों को इसका पता नहीं लगता है लेकिन बाद में जब आपके अलग अलग चार्ज कटने शुरू होते है तब आपकों इसका पता लगता है। यदि आपके पास एक बचत बैंक खाता है तो कुछ मौद्रिक लाभ भी हैं क्योंकि आप डेबिट कार्ड एएमसी, एसएमएस सेवा शुल्क, न्यूनतम शेष राशि आदि पर बैंक सेवा शुल्क का भुगतान करेंगे।

लेकिन आपके पास ज्यादा खाते है तो फिर आपकों इतने ही चार्ज भरने होंगे। आरबीआई के नियम के अनुसार, सिंगल बैंक खाता होना बेहतर होता है। इससे न्यूनतम शेष राशि बनाए रखना और डेबिट कार्ड एएमसी, एसएमएस जैसे बैंक सेवा शुल्क का भुगतान करने से बचा जा सकता है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.