Utility News: लखपति दीदी योजना को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, अब 3 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

Samachar Jagat | Thursday, 01 Feb 2024 12:31:58 PM
Utility News: Big announcement in the budget regarding Lakhpati Didi Scheme, now 3 crore women will get benefits.

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की ‘लखपति दीदी योजना’ का लाभ देश में अब 3 करोड़ महिलाओं को मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि देश में अब तक 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी योजना’ का लाभ मिल चुका है।

क्या है इस योजना में
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत उन महिलाओं को शामिल किया जाता है जिनकी प्रति परिवार सालाना इनकम कम से कम 1 लाख रुपए होती है। इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से कई तरह की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से फाइनेंशियली मदद भी दी जाएगी, जो उन्हें लखपति बनाने में मदद करेगी।

मिलेंगे ये फायदे
लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को कई तरह के स्किल सिखाए जाने हैं. फाइनेंशियल समझ बढ़ाने के लिए उनकी वर्कशॉप्स कराई जाएंगी, उन्हें सेविंग के ऑप्शन, छोटे लोन, वोकेशनल ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट और बीमा कवरेज का फायदा मिलेगा।

pc- navbharta

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.