Utility News: आप भी करेंगे ये गलतियां तो 100 प्रतिशत होंगे फ्रॉड के शिकार, नहीं बचा पाएगा कोई

Samachar Jagat | Friday, 23 Feb 2024 11:03:22 AM
Utility News: If you also make these mistakes, you will 100 percent become a victim of fraud, no one will be able to save you.

इंटरनेट डेस्क। देश में जितनी टेक्नोलॉजी और डिजटलीकरण हुआ हैं लोगों के साथ में फ्रॉड के मामले भी खूब सामने आने लगे हैं। हर दिन किसी ना किसी तरीके से लोगों के साथ में साइबर ठग फ्रॉड को अंजाम देने में लगे है। लेकिन इसके पीछे कुछ गलतियां हमारी भी होती है। ऐसे में आज जान लेते है उपके बारे में।

किन बातों का रखें ध्यान
आपको सबसे पहले तो यह ध्यान रखना हैं की आपको किसी भी किसी भी अनजाने लिंक पर कभी क्लिक नहीं करना हैं। चाहे ये आपके मोबाइल पर आ या फिर आपके कम्पूयटर पर आए।

इसके साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना है की हर किसी को ओटीपी शेयर नहीं करे। अगर आपने ये गलती कर दी तो आपके साथ फ्रॉड हो जाएगा।

इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है की आपको किसी एपीके एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल नीं करना है। साथ ही अपनी बैंकिंग जानकारी किसी वेबसाइट या एप पर सेव न करें।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.