Utility News: PNB ने इन नियमों में किया बदलाव, बढ़ेगा आपकी जेब पर भार

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Mar 2023 11:44:38 AM
Utility News: PNB has changed these rules, the burden on your pocket will increase

इंटरनेट डेस्क। आपका खाता अगर पीएनबी यानी के पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए काम की है। ऐसे में आप ये खबर जरूर पढ़ले और वो इसलिए की आपकी जेब पर बैंक ने भार बढ़ा दिया है। ऐसे में आपकों ये तो पता होना ही चाहिए की बैंक ने किस चीज का भार आप पर बढ़ाया है।

जानकारी के अनुसार बैंक ने लेंडिंग रेट में 0.10 प्रतिशत का इजाफा किया है। जिसे आप मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स के नाम से भी जानते है। बैंक की तरफ से इसमें 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 प्रतशित का इजाफा किया गया है।

बैंक की आधकिरकि वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पीएनबी के नए रेट 1 मार्च 2023 से लागू हा चुके है। यानी आज से ही आपकी जेब पर भार बढ़ा दिया गया है। एमसीएलआर बढ़ने का सीधा प्रभाव आपके लोन लेने पर पड़ेगा। इसका असर यह होगा की आपकी ईएमआई में बढोतरी हो जाएगी।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.