Utility News: टैक्स बचाने के लिए सीनियर सिटीजंस यहां कर सकते है निवेश, मिलेगा फायदा

Samachar Jagat | Monday, 19 Feb 2024 10:55:55 AM
Utility News: Senior citizens can invest here to save tax, will get benefit

इंटरनेट डेस्क। इनकम टैक्स रिटर्न भरने का समय जैसे जैसे नजदीक आता हैं लोगों की टेंशन बढना शुरू हो जाती है। ऐसे में सभी लोग टैक्स सेविंग के ऑप्शन तलाशने लगते हैं। इनमें ज्यादातार सीनियर सिटीजन होते है जो अपना टेक्स सेविंग पर ज्यादा विचार करते है और सोचते ही कहा इंवेस्ट करें, जहां टैक्स सेविंग के साथ-साथ उनका पैसा सेफ भी रहे।

क्या होती है टैक्स-सेविंग एफडी?
सीनियर सीटिजंस टैक्स सेविंग एफडी पर निवेश कर सकते है। यह सामान्य एफडी की ही तरह होती हैं, लेकिन इनका लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है। ये एक तरह की कम्युलेटिव एफडी होती है, जिसमें आपको ब्याज का भुगतान 5 साल के बाद मैच्योरिटी पर होता है।

बता दें की इसमें आपको हर साल मिलने वाला ब्याज आपकी एफडी के मूल अमाउंट में जुड़ता रहता है। टैक्स सेविंग एफडी में निवेश आपको इनकम टैक्स की धारा-80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा दिलावाता है। धारा-80सी के तहत आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट का फायदा उठा सकते है।

pc- navbharat

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।  



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.