Utility News: नए साल में SBI सहित इन बैंकों ने दिया झटका, जान ले आप भी इसके बारे में

Shivkishore | Monday, 08 Jan 2024 12:07:10 PM
Utility News: These banks including SBI gave a shock in the new year, you also know about it

इंटरनट डेस्क। नए साल की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही बैंकों ने भी नए साल में अपने ग्राहकों को झटका दिया है। इस झटके का असर आपको भी लग सकता है अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे है तो। जी हां बैंकों की तरफ से रिटेल लोन्स (पर्सनल लोन, ऑटो लोन) की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। 

हालांकि, इस फैसले का असर होम लोन की ब्याज दरों पर नहीं पड़ेगा। वैसे बैंक रेपो-रेट में बदलाव के बाद ही मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी करता हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। जिन बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया है उसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। 

एसबीआई की तरफ से अब ऑटो लोन्स पर 8.85 प्रतिशत ब्याज वसूला जा रहा है। पहले यह 8.65 प्रतिशत था। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑटो लोन्स को 8.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है। साथ प्रोसेसिंग फीस भी अब लिया जा रहा है। यूनियन बैंक की बात करें तो यहां ऑटो लोन्स अब 9.15 प्रतिशत पर मिलेगा। 

PC- thequint.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.