Bihar: अधिकारी कमरे में महिला बैंककर्मी के साथ करने लगा ऐसा, फिर हाथ पकड़कर...

Hanuman | Thursday, 17 Apr 2025 12:56:21 PM
Bihar: The officer started doing this with the female bank employee in the room, then caught her hand...

इंटरनेट डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से महिला बैंककर्मी से रेप का प्रयास करने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला बैंककर्मी ने बैंक के ही एक अधिकारी पर ये गंभीर आरोप लगाया है। यहां पर एक निजी बैंक में काम करने वाली महिला ने अपने अफसर पर जबरन शराब पीने का दबाव बनाने और दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। 

पुलिस ने शिकायत पर जानकारी दी कि सगुना मोड़ स्थित बैंक के ब्रांच में अधिकारी ने मंगलवार की दोपहर चिकित्सकीय विमर्श लेने के लिए महिला को बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में बुलाया। यहां पर पहले ही शराब के नशे में अधिकारी ने पीडि़ता को भी शराब पीने का दबाव बनाया।

महिला मना करने पर अधिकारी ने उसका हाथ पकड़ लिया। इस दौरान हॉस्टल संचालक ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद अधिकारी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बाद में महिला किसी प्रकार से  कमरे के बाहर निकलने में सफल रही। 

PC: shutterstock
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.