दौसा में एमएसएमई पार्क को केंद्र सरकार की मंजूरी

Samachar Jagat | Friday, 21 Jan 2022 02:26:51 PM
Central government approval for MSME park in Dausa

जयपुर-  दौसा में सौ करोड़ की लागत से बनने वाले एमएसएमई टेक्‍नोलॉजी पार्क का रास्‍ता साफ हो गया है। बुधवार को जेडी ग्रुप के  धीरेंद्र राघव केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से मिले।

इस मौके पर चीफ बिजनेस एडवाइजर ऑफ इंडिया डॉ आलोक ड्रोलिया भी साथ रहे।  राघव ने मंत्री राणे को महाकालेश्‍वर के कलश के साथ  दौसा में बनने वाले एमएसएमई टेक्‍नोलॉजी पार्क का पूरा मसौदा पेश किया।

जिसके लिए राज्‍य सरकार के साथ भी महिला एवं बाल विकास  मंत्री ममता भूपेश और कृषि विपणन राज्‍यमंत्री मुरारीलाल मीणा की मौजूदगी में  एमओयू साइन हो चुका है।अब इसमें केंद्र सरकार का एमएसएमई मंत्रालय भी अपना सहयोग करेगा।

केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद माना जा रहा है कि  फरवरी में एमएसएमई पार्क का काम दौसा में शुरू हो जाएगा। एमएसएमई टेक्‍नोलॉजी पार्क बनने से  दौसा में 5 हजार युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्‍ध होंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.