जयपुर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि बाल विवाह पर नियन्त्रण से ही प्रदेश में स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सकता हैं तथा बालिका शिक्षा को बढावा व आमजन में चेतना जागृत करने पर ही प्रदेश में बाल विवाह पर नियन्त्रण किया जा सकता हैं।
भदेल कल दौसा में आयोजित बाल विवाह मुक्त राजस्थान -साझा अभियान का शुभारंभ करते हुये कहा कि इस बुराई पर नियन्त्रण के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में साझा अभियान-बाल विवाह मुक्त राजस्थान की शुरूआत की है जिसकी सफलता के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक सहयोग की भावना से कार्य करें।
उन्होंने बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुये कहा कि अभियान के दौरान आमजन व मात पिता में सामाजिक सुरक्षा की भावना जागृत की जायेगी। उन्होंने कहा कि ना ही बाल विवाह करे और ना ही किसी को करने दे, तभी आने वाली पीढी के जीवन में सुधार हो सकता हैं।
समारोह में यूनीसेफ के राज्य प्रमुख सेम्यूवल, यूएनएफपीए के प्रमुख डियगों ने बाल विवाह अभियान पर सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका ने कहा कि जिले में कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि बाल विवाह का साक्षी ना बने, बल्कि बाल विवाह रोकने में अपनी भागीदारी निभावे।
इस अवसर पर भदेल ने बाल विवाह मुक्त राजस्थान-साझा अभियान को सफल बनाने, बाल विवाह ना तो करेगें और ना ही किसी को बाल विवाह करने देगें, का संकल्प दिलाया।