जयपुर। राजस्थान में भी वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाने के लिए राज्यस्तरीय टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीएम निवास पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से इस अभियान की शुरुआत कर दी है।
इसके साथ ही आज राजस्थान में पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों में 167 स्थानों पर इसकी शुरुआत हो गई है। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में केवल स्वास्थ्यकर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा। राजस्थान में कोरोना का पहला टीका जयपुर स्थित सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी को लगाया गया।
टीका लगने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान भंडारी ने जानकारी दी कि उन्हें कोरोना का टीका लगाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।